LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 640
संवाद सूत्र, कर्नलगंज (गोंडा)। एसडीएम नेहा मिश्रा ने शाहपुर बाजार में अवैध रूप से संचालित चार आरा मशीनों पर छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ की लकड़ियां भारी मात्रा में आरा मशीनों से बरामद हुई। छापा पड़ते ही आरा मशीन संचालक फरार हो गए।
एसडीएम ने सभी मशीनें उखड़वा कर संचालन बंद करवा दिया। लकड़ियों को जब्त कर वन विभाग के दारोगा अशोक कुमार पांडेय को सुपुर्दगी में लेने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध कटाई की लकड़ियों को रातों-रात चीर कर बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है। तैनात वन विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है। मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गोंडा में झाड़ियों से चोरी की सात बाइक बरामद, पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार |
|