प्रतीकात्मक चित्र
संवाद सूत्र, जागरण, बिथरी चैनपुर। चोरी की बैटरी भरी पिकअप पकड़ने गई एसओजी टीम पर हमले के मामले में बिथरी थाने में 12 लोगों को नामजद करते हुए 28 पर प्राथमिकी लिख ली गई। इनमें से पुलिस ने मुख्य आरोपित संजीव, दीपक, अभिमन्यु और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। सभी चारों आरोपितों को जेल भेज दिया है। बाकी अन्य आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं।
एसओजी द्वितीय के हेड कांस्टेबल शशि कुमार सिंह के मुताबिक, सूचना मिली कि चोरी की बैटरी लेकर एक पिकअप पीएसी नहर की ओर जा रही है। सूचना पर शशि कुमार सिंह हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह, कांस्टेबल कमल सिंह और मधुर के साथ उसे पकड़ने के लिए पहुंचे। हाईवे पर फरीदापुर इनायत खां से 200 मीटर पहले ही पूरी टीम रुककर पिकअप का इंतजार करने लगी।
पिकअप के आने पर टीम ने उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की तो आरोपितों ने अपना नाम बारादरी के संजय नगर निवासी धर्मवीर, मुरादाबाद के भोजपुर निवासी वारिस और मालियों की पुलिस निवासी सैफ बताया। उनसे पूछताछ की जा रही थी कि इसी बीच पीछे से आई एक स्कार्पियो में सवार चार पांच लोग निकले और टीम से चेकिंग और तलाशी लेने के बारे में पूछने लगी।
टीम ने परिचय दिया इसके बावजूद भी वह टीम से अभद्रता पर उतारू हो गए। एसओजी के कांस्टेबल मधुर ने बिथरी पुलिस को प्रकरण की सूचना दी तो मौके पर थाने से दारोगा वैभव गुलियान व कांस्टेबल राहुल पहुंच गए। आरोप है कि इसके बाद कार सवारों ने और अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस से अभद्रता करने वालों में फरीदापुर इनायत खां निवासी संजीव भी उसमें शामिल था।
संजीव ने अपने एक साथी से गांव के अन्य लोगों को बुलाने के लिए कहा। कुछ ही देर में गांव के 20-25 लोगों ने टीम को घेरा और लाठी डंडों से हमला कर दिया। भीड़ ने कांस्टेबल मधुर को गिराकर पीटा। उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। तत्काल ही घटना की जानकारी एसओजी टीम ने बिथरी और कैंट थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को देखकर आरोपित फरार हो गए। भीड़ में से पुलिस ने गांव के ही संजीव, पूर्व प्रधान कमलेश, अभिमन्यु, नरेश, पप्पू, दीपक और कंथरिया गांव निवासी राजीव पटेल, म्यूड़ी खुर्द निवासी कमल पटेल और बहेड़ी निवासी विमल को पहचान लिया। किसी तरह से पुलिस फोर्स एसओजी टीम को मौके से बचाकर लाई।
इसके बाद एसओजी के हेड कांस्टेबल शशि कुमार सिंह के शिकायती पत्र पर बिथरी थाना पुलिस ने चोरी की बैटरी ले जा रहे धर्मवीर, वारिस और सैफ के अलावा संजीव, पूर्व प्रधान कमलेश, अभिमन्यु, नरेश, पप्पू, दीपक, रजीव पटेल, कमल पटेल और विमल कुमार को नामजद करते हुए 16 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। इसमें से पुलिस ने पूर्व प्रधान कमलेश, अभिमन्यु, संजीव और दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य नामजद की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
बैटरी चोरी का पूर्व में लिखा था मुकदमा, उसी में भेजा जेल
हमला और मारपीट के बाद भी पुलिस ने चोरी की बैटरी ले जा रहे आरोपितों को भागने नहीं दिया। उन्होंने भागने का प्रयास किया, मगर टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धर्मवीर, वारिस और सैफ को भी जेल भेज दिया है।
एसओजी टीम पर हमला करने वाले 28 लोगों के विरुद्ध बिथरी थाने में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। आरोपितों में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
- मुकेश मिश्र, एसपी नार्थ।
यह भी पढ़ें- आधी रात को बरेली में \“गैंगवार\“ जैसे हालात: SOG टीम को चोर समझकर गांव वालों ने घेरा, जान बचाकर भागे सिपाही |