गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वसंत विहार इलाके से 45 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह विदेशी दूतावास जैसी दिखने वाली फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई एंटी-एक्सटॉर्शन और किडनैपिंग सेल को मिली खुफिया सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और महिला को उस वक्त पकड़ा, जब वह नकली डिप्लोमैटिक स्टाइल नंबर प्लेट लगी इनोवा कार चला रही थी।
जब पुलिस ने महिला को रोका, तो उसने कहा कि यह गाड़ी एक डिप्लोमैटिक मिशन की है। लेकिन वह अपने दावे के समर्थन में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकी। बाद में पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसने फर्जी नंबर प्लेट इसलिए बनवाई थी, ताकि वह सामान्य पुलिस जांच से बच सके और प्रतिबंधित व हाई-सिक्योरिटी डिप्लोमैटिक इलाकों में आसानी से प्रवेश कर सके।
पुलिस अधिकारियों ने महिला के पास से फर्जी दूतावास जैसी नंबर प्लेट, कार, उससे जुड़े दस्तावेज़ और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने यह सब अकेले किया या किसी और की मदद ली थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गाड़ी का इस्तेमाल किसी और गैर-कानूनी काम में तो नहीं हुआ।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/world/sheikh-hasina-says-bangladesh-has-plunged-into-bloody-anarchy-former-pm-sheikh-hasina-lashes-out-at-muhammad-yunus-article-2349467.html]Sheikh Hasina: \“बांग्लादेश खूनी अराजकता में डूब गया है\“; मोहम्मद यूनुस सरकार पर भड़कीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 9:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/subhash-chandra-bose-disaster-management-awards-2026-colonel-sita-ashok-and-ssdma-receiving-the-honor-article-2349472.html]सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2026 का ऐलान, ले. कर्नल सीता अशोक और SSDMA को मिला सम्मान अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 9:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dmk-insulted-lord-murugan-pm-modi-attacks-tamil-nadu-govt-over-karthigai-deepam-controversy-know-what-the-issue-article-2349450.html]PM Modi Visit Tamil Nadu: \“DMK ने भगवान मुरुगन का अपमान किया...\“: कार्तिकई दीपम विवाद पर पीएम मोदी का हमला, जानें- क्या है पूरा मामला अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 8:38 PM
यह मामला राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में हुई एक कार ब्लास्ट की घटना के कुछ हफ्तों बाद सामने आया है। उस घटना में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर एक i20 कार में धमाका हुआ था। इस केस में पुलिस अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। |
|