intellectuals interaction program: संघ के सरकार्यवाह यंग प्रोफेशनल्स से भी संवाद कर रहे। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Dattatreya Hosabale Muzaffarpur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को मुजफ्फरपुर में संगोष्ठी सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले आरडीएस कॉलेज के सभागार पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच वैचारिक संवाद को सशक्त करना रहा।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से शिक्षाविदों और यंग प्रोफेशनल्स की भागीदारी रही। उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आए लगभग एक हजार प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। आयोजन को दो सत्रों में विभाजित किया गया, जिसमें संघ के शताब्दी वर्ष की उपलब्धियों, सामाजिक भूमिका और भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की गई।
संवाद सत्र के दौरान दत्तात्रेय होसबाले ने राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका, युवाओं की सहभागिता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि विचारों का संवाद समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने और अपने विचार रखने का अवसर भी दिया गया, जिससे आयोजन को संवादात्मक स्वरूप मिला।
दोपहर एक बजे के बाद भोजन की व्यवस्था की गई। इसके उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी प्रतिनिधि अपने-अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान कर गए। |