LHC0088 • Yesterday 17:26 • views 854
डेढ़ साल में उत्पादन शुरू करेगा यूडा का पहला सेमीकंडक्टर युनिट। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। प्रदेश की पहली यीडा क्षेत्र में स्थापित होने वाली सेमीकंडक्टर यूनिट डेढ़ साल में उत्पादन शुरू कर देगी। यूनिट के निर्माण के लिए मृदा व पानी की जांच का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस यूनिट में सालाना 240000 यूनिट स्माल पैनल ड्राइवर आइसी, डिस्प्ले इंटीग्रेटेड सर्किट का निर्माण होगा।
एचसीएल व फाक्सकान ने यीडा क्षेत्र में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना के लिए वामा सुदंरी इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. के नाम 48 एकड़ जमीन सेक्टर 28 में आवंटित कराई है। प्राधिकरण ने पूर्व में कंपनी को सेक्टर दस में 50 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कंपनी ने जल्द यूनिट शुरू करने के लिए पहले से विकसित हो रहे सेक्टर में जमीन देने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें- नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर और SCVT के बीच समझौता MoU पर हुए हस्ताक्षर, प्रशिक्षण में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
प्राधिकरण ने कंपनी के आग्रह पर उसे सेक्टर 28 में जमीन आवंटित की है, लेकिन इसी बीच कंपनी के नाम में बदलाव के कारण निर्माण शुरू होने में कुछ विलंब हो गया। मैसर्स इंडिया चिप प्रा. लि. कंपनी अब सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण और संचालन करेगी। यूनिट के निर्माण के लिए पानी व मृदा जांच पूरी हो चुकी है।
जल्द शुरू होगा निर्माण
प्राधिकरण के एसीईओ शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि कंपनी ने डेढ़ साल में चिप का उत्पादन शुरू करने का दावा किया है। मृदा व पानी की जांच पूरी हो चुकी है। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। यह प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट होगी।
इसमें सालाना 240000 यूनिट स्माल पैनल ड्राइवर आइसी, डिस्प्ले इंटीग्रेटेड सर्किट का निर्माण होगा। कंपनी इस यूनिट में3706.15 करोड़ का निवेश करेगी। करीब चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्कों समेत औद्योगिक इकाईयों का निर्माण हो रहा है। उनमें भी यहां बनी चिप का उपयोग होगा।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर मौत मामले में लखनऊ तक हिला तंत्र, शहर के बीच तैयार हो गई दलदल; अब देखकर लोग हैरान |
|