search
 Forgot password?
 Register now
search

DC W vs RCB W Match Preview: दिल्ली की निगाहें आलराउंड प्रदर्शन पर, आरसीबी को हराने के लिए देना होगा बेस्ट

Chikheang 5 hour(s) ago views 431
  



पीटीआई,वडोदरा: दिल्ली कैपिटल्स को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए शनिवार को शानदार फॉर्म में चल रही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विरुद्ध हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर वापसी के संकेत दिए थे और वह चार अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

हालांकि, इस चरण में अब तक अजेय रही आरसीबी को हराने के लिए दिल्ली को अपने खेल का स्तर और ऊंचा करना होगा। अब तक दिल्ली की बल्लेबाजी की अगुआई अनुभवी लिजेल ली (213 रन) ने की है जबकि लौरा वोल्वार्ट (123 रन) और शेफाली वर्मा (149 रन) ने बीच-बीच में उनका सहयोग किया है। लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स की फार्म चिंता का विषय रही है।
मुंबई के खिलाफ जमाया था अर्धशतक

मुंबई के विरुद्ध जीत में रोड्रिग्स ने नाबाद अर्धशतक लगाकर कुछ हद तक चिंताओं को दूर किया था और आरसीबी के विरुद्ध भी उनसे एक और मजबूत पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में भी दिल्ली को कुछ कमियों को दूर करना होगा। बड़े नाम होने के बावजूद अब तक उनकी गेंदबाजी की अगुआई अनकैप्ड तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने की है। चंडीगढ़ की इस खिलाड़ी ने पांच मैच में 8.7 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। लेकिन भारतीय स्पिनर श्री चरणी (सात विकेट) और स्नेह राणा (एक विकेट) अभी अपनी लय में नहीं आ पाई हैं।

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी तेज गेंदबाज मरीजान कैप (चार विकेट) भी अब तक ज्यादा असर नहीं छोड़ पाई हैं, हालांकि उनकी 5.25 इकानोमी शानदार रही है। दिल्ली के गेंदबाजों को आरसीबी की अनुभवी और दमदार बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
आरसीबी जारी रखना चाहेगी फॉर्म

आरसीबी के शीर्ष क्रम में कप्तान स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की मजबूत मौजूदगी रही हैं जबकि नादीन डी क्लर्क और ऋचा घोष ने हमेशा की तरह मध्य और निचले क्रम को संभाला है। गुजरात जायंट्स के विरुद्ध 73 रन की शानदार पारी खेलने वाली गौतमी नाइक ने भी आरसीबी की बल्लेबाजी को और मजबूती दी है। पूर्व चैंपियन आरसीबी की गेंदबाजी भी बेहतरीन फॉर्म में है। सयाली सतघरे, डी क्लर्क, लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल लगातार विकेट ले रही हैं। पहले ही 10 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी तालिका में शीर्ष पर बने रहने और सीधे फाइनल में प्रवेश के करीब पहुंचने के लिए एक और जीत दर्ज करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- DC W vs MI W: दिल्ली ने हासिल की रोमांचक जीत, मुंबई की प्लेऑफ की राह कर दी मुश्किल

यह भी पढ़ें- DC W vs MI W: 16 साल की लड़की ने किया दिल्ली के लिए डेब्यू और रच दिया इतिहास, जमा चुकी है दोहरा शतक
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156582

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com