जागरण संवाददाता, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने झूठा विवाह कराकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए। आरोपितों में इनमें दो महिलाएं हैं। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
सरायख्वाजा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने मिले सुराग पर टीम के साथ आदमपुर रोड मल्हनी मोड़ पर घेराबंदी कर चार आरोपितों को पकड़ लिया, जबकि दो मौके का लाभ उठाकर भाग गए।
पकड़े गए आरोपितों में शाहगंज के कौड़िया गांव निवासी बृजेश कुमार गौतम, सरायख्वाजा थाना के खम्हौरा गांव निवासी आशू गौतम, लाइन बाजार थाना के मियांपुर की काजल व अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर की रुखसार है।
आरोपितों के पास से 32500 रुपये बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों को खोजते थे जो अपने पुत्र की शादी करना चाहते थे। उनसे संपर्क कर लड़की दिखाते थे। शादी कराने का झांसा देकर रुपये ऐंठ लेते थे।
दिखावे के लिए झूठा विवाह कराकर मौका मिलते ही भाग जाते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक खलीकुज्जमा, हेड कांस्टेबल शशि प्रकाश, शेषनाथ यादव, कांस्टेबल विनोद सिंह, कृष्णानंद यादव, महिला आरक्षी राखी व रोहिणी रही। |