LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 568
प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शेयर मार्केट में निवेश कराने व मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 27 लाख 55 हजार रुपये की ठगी की गई। व्यक्ति के व्हाट्सएप पर लिंक आया था। जब पीड़ित ने आनलाइन लगाई गई रकम निकालने का प्रयास किया तो वह नहीं निकल पाई। इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में पहुंचकर शिकायत दी।
कुतुबशेर थाना क्षेत्र के शारदानगर निवासी विजय वीर सिंह घई ने पुलिस को साइबर क्राइम थाने में दी गई शिकायत में 7 जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया। लिंक भेजने वाले ने खुद को शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ बताया और निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा कराने का लालच दिया।
साइबर ठग के झांसे में आकर विजयवीर ने 7 जनवरी को बैंक आफ बड़ौदा खाते से एक लाख 27 हजार नौ जनवरी को पांच लाख 50 हजार, 11 जनवरी को भी पांच लाख रुपये ट्र्रांसफर किए। इसके बाद 14 जनवरी को चार लाख 50 हजार रुपये व 17 जनवरी को चार लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। पीड़ित के अनुसार 16 जनवरी को 75 हजार, 18 जनवरी को चार लाख पांच हजार 50 रुपये ट्रांसफर किए गए।
इस तरह से पीड़ित ने करीब 27 लाख 55 हजार रुपये साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब विजय वीर ने इस रकम को निकलाने का प्रयास किया तो उसकी निकासी नहीं हो पाई। इसके बाद जब उन्होंने फोन नंबर पर संपर्क किया तो ठगों ने फोन पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें अपनी साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। |
|