कटरीना कैफ ने ठुकराई थी प्रियंका की ये फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब एक फिल्म में दो बड़े हीरो या दो बड़ी हीरोइनें हों तो सितारों के बीच एक डर रहता है कि कहीं उनकी परफॉर्मेंस दब न जाए। इतिहास गवाह है कि कई एक्टर्स अपने बराबर के स्टार्स के साथ एक फिल्म में स्क्रीन शेयर करने या उनसे छोटा रोल एक्सेप्ट करने से डरते हैं। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी उन्हीं हीरोइनों में से एक हैं।
कटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति और जग्गा जासूस जैसी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया था। इन तीन फिल्मों के अलावा कटरीना को रणबीर के साथ एक और फिल्म करने का ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था।
कटरीना थीं इस रोल के लिए पहली पसंद
यह फिल्म थी 2012 में रिलीज हुई अनुराग बासु निर्देशित बर्फी (Barfi)। यह क्लासिक कल्ट मूवी में गिनी जाती है। इसमें लीड रोल प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज ने निभाया था। फिल्म की कहानी बोलने और सुनने में असमर्थ बर्फी (रणबीर) और झिलमिल (प्रियंका) की है जिसमें इलियाना ने श्रुति की भूमिका निभाई है। इलियाना का किरदार इसलिए भी जरूरी था क्योंकि उनके जरिए ही झिलमिल और बर्फी की प्रेम कहानी का नरेशन किया गया।
कटरीना ने क्यों ठुकराई बर्फी?
बर्फी में इलियाना डिक्रूज के ही किरदार को पहले कटरीना कैफ को ऑफर किया गया था। इसका खुलासा खुद डायरेक्टर अनुराग बासु ने किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इलियाना के कैरेक्टर के लिए उनकी पहली च्वॉइस कटरीना थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने यह फिल्म इसलिए ठुकरा दी क्योंकि वह निश्चित नहीं थीं कि दो हीरोइनों वाली फिल्म में उनका किरदार निखरकर आ पाएगा या नहीं।
प्रियंका की वजह से बाहर हुईं कटरीना?
जब कटरीना ने प्रियंका चोपड़ा और रणबीर की फिल्म ठुकराई तो ऐसी भी चर्चा होने लगी कि कहीं उन्होंने देसी गर्ल की वजह से तो यह फिल्म ने नहीं ठुकराई। साल 2011 में एक बार रजत शर्मा के चैट शो में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि कटरीना ने आपके साथ काम करने से इनकार कर दिया? इस पर प्रियंका ने कहा, “वो तो आपको कटरीना से पूछना चाहिए ना। इस सवाल का जवाब मैं कैसे दूं।“ फिर उनसे पूछा गया कि यह तो सही है कि उन्होंने आपके साथ फिल्म करने से मना किया।
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal के बेबी ब्वॉय के नाम का Uri से है खास कनेक्शन, जानिए इसके पीछे का राज
इस पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “उन्होंने फिल्म को मना किया है। मेरी वजह से या नहीं, यह तो आपको उनसे पूछना पड़ेगा।“ उनसे पूछा गया कि आपको क्या लगता है? तब देसी गर्ल ने कहा, “कटरीना बहुत ही ज्यादा बड़ी स्टार हैं। मुझे नहीं लगता है कि वह ऐसा करेंगी।“
प्रियंका संग जुड़ चुका रणबीर का नाम
बता दें कि साल 2010 में ही बर्फी की कास्टिंग शुरू हो गई थी। उस वक्त कटरीना को श्रुति के रोल के लिए चुना गया था। मगर जब फिल्म में प्रियंका की एंट्री हुई तो कटरीना फिल्म से किन्हीं कारणों के चलते बाहर हो गईं। उस वक्त प्रियंका और रणबीर के बीच डेटिंग रूमर्स की अफवाह उड़ी थी। उसी दौरान कटरीना और रणबीर रिलेशनशिप में भी थे।
यह भी पढ़ें- बेटे के जन्म के बाद Vicky Kaushal को सता रहा फोन खोने का डर, ये खूबसूरत वजह है कारण |
|