पेटीएम के शेयर इंट्रा डे में 10 फीसदी तक गिरे।
नई दिल्ली। पेटीएम के शेयरों (Paytm shares) में 23 जनवरी को 10 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट आई है। इंट्रा डे में पेटीएम का स्टॉक 126.90 रुपये से गिरकर 1134.50 रुपये पर आ गया है। इस पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी चिंता को लेकर आई है और 10 प्रतिशत की बड़ी मंदी के बाद निवेशक परेशान हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने अब पेटीएम के शेयरों के लिए अहम लेवल शेयर किए हैं।
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा है कि हालिया गिरावट के चलते पेटीएम का शेयर काफी कमजोर नजर आ रहा है और अब 1120 रुपये का लेवल इस शेयर के लिए अहम सपोर्ट है। वहीं, 1180 रुपये का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस है।
क्यों गिरे Paytm के शेयर?
पेटीएम के शेयरों में गिरावट के पीछे गिरावट की एक संभावित चिंता, पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) से जुड़ी हो सकती है, जिसे दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस स्कीम का इस्तेमाल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। हालांकि, इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है कि इसे दिसंबर 2025 से आगे बढ़ाया गया है या नहीं।
सीएनबीसी की रिपोर्ट में एक एनालिस्ट नोट के अनुसार, यह Paytm के ऑपरेटिंग प्रॉफिट का 20% है।
इससे डिजिटल पेमेंट और इंफ्रा सर्विस देने वाले प्लेयर्स पर असर पड़ सकता है। हालांकि, यह सिर्फ़ एक अटकल हो सकती है क्योंकि RBI की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
Paytm के शेयरों पर BUY रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने Paytm पर \“BUY\“ रेटिंग और ₹1,550 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू की है। इस ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मौजूदा लेवल से इस शेयर में 23% की संभावित बढ़ोतरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Bandhan Bank के शेयरों में बड़े दिनों बाद लौटी तेजी, तिमाही नतीजों से खुश ब्रोकरेज हाउस, बढ़ाए टारगेट प्राइस
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|