बॉर्डर 2 पर आ गया जनता का फैसला/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर 2 को लेकर फाइनली ऑडियंस का इंतजार खत्म हो चुका है और गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले वॉर ड्रामा फिल्म दर्शकों के हवाले हो चुकी है। सनी देओल-दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म के लिए लोगों में दीवानगी को देखते हुए सिनेमाघरों में इसका पहला शो सुबह 8 बजे रखा गया।
ठंड और बारिश के मौसम को भूलकर सुबह-सुबह दर्शक भी बॉर्डर 2 देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। जनता जनार्धन ने देशभक्ति से ओत-प्रोत करने वाली इस फिल्म को पास किया या फिर फेल, इसका रिजल्ट भी सामने आ चुका है।
दर्शकों का बॉर्डर 2 को लेकर था ऐसा रिस्पांस
बॉर्डर 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर सिनेमाघरों से निकले दर्शकों ने फिल्म को इतना प्यार दिया है कि सनी देओल के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट खुशी से झूम उठेगी। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “कल्ट क्लासिक फिल्मों का अगर कोई बेस्ट सीक्वल बनाया है, तो वह \“बॉर्डर 2\“ है। इमोशन से लेकर दमदार एक्शन और हाई ड्रामा, वह हर चीज इसमें है, जो फिल्म को खास बनाती है। सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस आपके दिलों को छू जाएगी।“
यह भी पढ़ें- ओपनिंग डे पर Border 2 की बिकीं 4 लाख से ज्यादा टिकटें, बॉक्स ऑफिस पर अपनी फौज संग तूफान ला रहे Sunny Deol!
दूसरे यूजर ने लिखा, “बॉर्डर 2 का फर्स्ट हाफ डिसेंट है, क्योंकि स्टोरी को सेट करने में मेकर्स को थोड़ा समय लगा है। हर कैरेक्टर को बहुत ही अच्छे से सेटअप किया गया है। इंटरवल के बाद फिल्म का हाई प्वाइंट है, जहां वॉर शुरू होती है। सेकंड हाफ से उम्मीदें बहुत ज्यादा है। सनी देओल के डायलॉग्स फायर हैं।“
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस फिल्म के बारे में लिखने से पहले मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि सनी देओल से बेहतरीन डायलॉग बोलने वाला इंडियन सिनेमा में कोई भी नहीं है। जब बात जोश की आती है, तो सनी देओल बिल्कुल अलग ही हैं। बॉर्डर 2 में हर वह चीज है, जो फैंस देखना चाहते हैं।“
फिल्म देखकर आए एक दर्शक ने लिखा, “बॉर्डर 2 के लिए पास मेरे पास एक ही शब्द है \“आउटस्टैंडिंग\“। पावर, देशभक्ति और गर्व से भर देने वाली फिल्म है \“बॉर्डर 2\“। यह फिल्म देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।“
ट्रोल्स के मुंह पर पड़ा जोरदार तमाचा
जब बॉर्डर 2 का ट्रेलर आया था, तब वरुण धवन को गाने और ट्रेलर में उनके एक्सप्रेशन के लिए काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि, फिल्म देखने के बाद दर्शक उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये एक पावरफुल फिल्म है, जो देशभक्ति की भावना को बखूबी दिखाती है और सभी जनरेशन इस फिल्म से कनेक्ट कर सकते हैं। ये आपको गर्व भी महसूस करवाएगी और इमोशन से भी भर देगी। सनी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी सभी ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।“
आपको बता दें कि बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग कमाई में \“धुरंधर\“ को पहले ही पछाड़ चुकी है। अब उम्मीद है कि सनी देओल की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 30 से 35 करोड़ का बिजनेस करेगी और रणवीर की मूवी का पहले हीशुक्रवार का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-2 रिलीज: शूटिंग के दौरान देहरादून बना था मिनी बॉर्डर, अब एडवांस बुकिंग से सिनेमाघर गुलजार |