शशि थरूर ने कांग्रेस की चुनावी बैठक से बनाई दूरी (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर की कांग्रेस से नाराजगी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज केरल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस हाई कमान द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शशि थरूर हिस्सा नहीं लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की हालिया कोच्चि यात्रा के दौरान \“उचित सम्मान\“ न मिलने पर शशि थरूर ने खुद को अपमानित महसूस किया। राहुल गांधी की महापंचायत के दौरान अपने साथ हुए व्यवहार से शशि थरूर नाराज हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें राहुल गांधी के पहुंचने से पहले अपना भाषण खत्म करने को कहा गया, जिसे शशि थरूर ने उचित सम्मान न मिलने के तौर पर लिया। \“उचित सम्मान\“ नहीं मिलने से वे पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। इसी वजह से शशि थरूर ने कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक से किनारा कर लिया है।
केरल चुनाव को लेकर आज होनी है अहम बैठक
बता दें कि आज दोपहर 2:30 बजे से दिल्ली में केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की अहम बैठक होनी है। बैठक से पहले शशि थरूर की नाराजगी की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर फिलहाल केरल में ही मौजूद हैं और आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है और ना ही शशि थरूर की ओर से इस फैसले पर कोई बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें- \“जब धूल थमेगी तब सच दिखेगा…\“, थरूर के ट्वीट के जवाब में कोच Gautam Gambhir ये क्या बोल गए?
यह भी पढ़ें- \“कोई भी भारतीय कंपनी 75 फीसदी टैरिफ...\“, ट्रंप के फैसले को लेकर शशि थरूर ने जताई ये चिंता |