search
 Forgot password?
 Register now
search

OSCAR 2026 में Timothee Chalamet ने रचा इतिहास, बने 3 ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाले दुनिया के सबसे यंग एक्टर

LHC0088 1 hour(s) ago views 773
  

ऑस्कर 2026 में हॉलीवुड के \“यंग सुपरस्टार\“ की धूम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि ऑस्कर के मंच तक उस सुनहरी ट्रॉफी को पाने की चाह में पूरी उम्र बीत जाती है लेकिन महज 30 साल साल के हॉलीवुड एक्टर टिमोथी चालमेट ने ऐसा कमाल किया कि चर्चा पूरी दुनिया में हो गई। दरअसल हर किसी की नजरें इस वक्त ऑस्कर 2026 पर टिकी हुई हैं।

एक तरफ जहां ऑस्कर के बिल्कुल करीब जाकर भारत का सपना टूट गया तो वहीं ऑस्कर में इस बार हॉलीवुड के सबसे यंग सुपरस्टार टिमोथी चालमेट की धूम देखने को मिल रही है। टिमोथी ने ऑस्कर में महज नोमिनेशन में जाकर ही एक नया इतिहास रच दिया है। अब टिमोथी ने ऐसा क्या कारनामा किया है, जिससे उनके नाम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, चलिए जानते हैं...
ऑस्कर में 3 नोमिनेशन पाकर टिमोथी ने रचा इतिहास

98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नोमिनेशन्स का ऐलान हुआ, तो इसी बीच हॉलीवुड के इतिहास की किताबों में टिमोथी ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। ऑस्कर 2026 में टिमोथी सबस कम उम्र के ऐसे अभिनेता बन गए हैं, जिन्हें 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 (98th Oscar Awards 2026) में 3 बार \“बेस्ट एक्टर\“ की कैटेगरी में नोमिनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें- Oscar 2026 : Wagner Moura ने रचा इतिहास, बने ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले पहले ब्राजीलियन अभिनेता

  

टिमोथी को फिल्म \“मार्टी सुप्रीम\“ (Marty Supreme) में टेबल टेनिस के जादूगर मार्टी माउजर का शानदार किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नोमिनेशन मिला है। इससे पहले टिमोथी को \“कॉल मी बाय योर नेम\“ और \“ए कम्प्लीट अननोन\“ के लिए भी नोमिनेट किया गया था और अब इस बार टिमोथी पक्के दावेदार माने जा रहे हैं।

वहीं दिग्गजों का मानना है कि इस बार टिमोथी (Timothee Chalmet Oscar Nomintions) के हाथ से ऑस्कर ट्रॉफी कतई नहीं फिसलेगी और जीत का परचम लहराकर टिमोथी इतिहास जरूर रचेंगे।

  
हॉलीवुड के दिग्गजों को पटखनी देंगे टिमोथी?

हालांकि टिमोथी की ये राह थोड़ी मुश्किल भरी हो सकती लेकिन उन्होंने नोमिनेशन में आकर ही हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स जैसे लियोनार्डो डिकैप्रियो और एथन हॉक जैसे स्टार्स को पटखनी दी है, पर हां इन्हीं स्टार्स से टिमोथी का मुकाबला ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की रेस में हो रहा है।

  

ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में जिन एक्टर्स को नोमिनेट किया गया है वो इस प्रकार हैं:

  • लियोनार्डो डिकैप्रियो: फिल्म \“One Battle After Another\“ के लिए नोमिनेट किए गए।
  • एथन हॉक: फिल्म \“Blue Moon\“ के लिए नोमिनेटेड हैं।
  • माइकल बी. जॉर्डन: फिल्म \“Sinners\“ के लिए नोमिनेट किया गया।
  • वैगनर मौरा: फिल्म \“The Secret Agent\“ के लिए नोमिनेट हैं।

टिमोथी की फिल्म को ऑस्कर में मिले कई नोमिनेशन

वैसे बड़ी बात ये है बेस्ट एक्टर के अलावा टिमोथी की फिल्म \“Marty Supreme\“ कई कैटेगरी में नोमिनेटेड है। न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि जोश सफ्डी (Josh Safdie) की फिल्म को बेस्टर पिक्चर से लेकर कई कैटेगरीज में जगह मिली है:

  • बेस्ट पिक्चर
  • बेस्ट कास्टिंग
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी


आपको बता दें कि अगर टिमोथी ऑस्कर में इस बार जीत हासिल करते हैं तो ऑस्कर इतिहास के दूसरे सबसे कम उम्र के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता टिमोथी ही होंगे और ये खिताब उन्हीं के नाम हो जाएगा।

  

फिलहाल ये रिकॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी के पास है, जिन्होंने \“द पियानिस्ट\“ के लिए महज 29 साल की में ये खिताब जीता था। हालांकि माना जा रहा है कि, \“Marty Supreme\“ को मिले ढेरों नॉमिनेशन्स यह साफ करते हैं कि ये फिल्म इस साल ऑस्कर की सबसे बड़ी दावेदार है।

  

इससे पहले हाल ही में टिमोथी ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2026) में भी बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल और कॉमेडी) का खिताब जीता था और यहां भी वो इस कैटेगरी में जीतने वाले सबसे यंग एक्टर ही थे। अब ऑस्कर में भी वही हो सकता है, हालांकि इसका फैसला 15 मार्च 2026 को होगा, जब सभी विनर्स के नामों का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- OSCAR 2026 Nominations: फिर टूटा भारत का सपना, ऑस्कर की रेस से बाहर हुई \“होमबाउंड\“
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154299

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com