Pratapgarh Police Encounter प्रतापगढ़ के अस्पताल में भर्ती लीलापुर पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल
संसू, जागरण, लालगंज (प्रतापगढ़)। Pratapgarh Police Encounter लीलापुर थाना पुलिस का बुधवार रात बदमाशों से आमना-सामना हो गया। अपने को पुलिस से घिरा देख बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।
तमंचा, कारतूस, पिकअप वाहन व गोवंश बरामद
Pratapgarh Police Encounter गोवंश चोरी के प्रकरण से संबधित आरोपित बदमाश मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। लीलापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस के साथ ही पिकअप वाहन और एक गोवंश बरामद हुआ है।
गश्त के दौरान लीलापुर पुलिस से मुठभेड़
Pratapgarh Police Encounter लीलापुर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ बुधवार रात गश्त पर थे। लोनी नदी के निकट हंडौर गांव के समीप कुछ बदमाशों ने पुलिस को आते देखा और अपने को घिरता देख अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई।
जौनपुर का रहने वाला है गिरफ्तार बदमाश
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश युवराज पुत्र भुल्लर निवासी ग्राम कोल्ह्ना मऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर है। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उससे पूछताछ की जा रही है। उधर भुल्लर के साथ रहा दूसरा बदमाश फरार हो गया।
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस छापेमारी
इस संबंध में लीलापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश भुल्लर को इलाज के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ रहा बदमाश फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छपेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- नीचे बहती पतित पावनी गंगा और ऊपर \“विदेशी मेहमानों\“ की अठखेलियां, माघ मेला में संगम आने वाले श्रद्धालुओं को भा रहे
यह भी पढ़ें- Indian Railways : अब \“गुड्स ट्रेन मैनेजर\“ बनना नहीं होगा आसान, रेलवे ने बदल दी भर्ती और प्रमोशन की पूरी प्रक्रिया |
|