राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं का संचालन भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यदि किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा के कारण अन्य कक्षाओं की पढ़ाई बाधित हुई, तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कई माध्यमिक विद्यालय प्री-बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अन्य कक्षाओं का नियमित संचालन नहीं कर रहे हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसकी जानकारी मिलने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सख्ती की है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक (कार्यवाहक) मनोज कुमार द्विवेदी ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी किए हैं।उन्होंने परिषद के सचिव द्वारा पिछले वर्ष को भेजे गए पत्रों और शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जा रही हैं।
संज्ञान में आया है कि कई विद्यालय प्री बोर्ड के बाद विद्यार्थियों की छुट्टी कर देते हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जनपदों में यह सुनिश्चित करें कि प्री-बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ अन्य कक्षाओं की पढ़ाई भी सुचारू रूप से चलती रहे।
प्री-बोर्ड के दौरान अन्य कक्षाएं बंद होने से छात्रों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा था। नियमित पढ़ाई रुकने के कारण कमजोर छात्रों को विषय समझने में दिक्कत हो रही थी, जबकि अन्य छात्रों का दोहराव और अभ्यास भी प्रभावित हो रहा था।
कई विद्यालयों में शिक्षकों को पूरी तरह परीक्षा ड्यूटी में लगा देने से कक्षाएं खाली रह जाती थीं, जिससे छात्रों की पढ़ाई की निरंतरता टूट जाती थी।
अब इन निर्देशों के लागू होने से सभी कक्षाओं की पढ़ाई निर्बाध चलने से पाठ्यक्रम समय पर पूरा होगा, नियमित रिवीजन संभव हो सकेगा और छात्रों की तैयारी बेहतर होगी। इससे परीक्षा के समय छात्रों पर अनावश्यक दबाव भी नहीं पड़ेगा। |
|