search
 Forgot password?
 Register now
search

Kanpur Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, दो साथी फरार

cy520520 1 hour(s) ago views 888
  

पुलिस की गोली से घायल बदमाश। जागरण  



जागरण संवाददाता, कानपुर। रावतपुर के दहलन रोड पर पुलिस की बुधवार देर रात तीन लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले।घायल लुटेरे ने साथी संग मिलकर 14 दिन पहले सेवानिवृत महिला दरोगा के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।फिलहाल पुलिस ने आरोपित लुटेरे को सीएचसी में भर्ती कराया है और साथियों की तलाश में जुट गई है।

रावतपुर के केशवपुरम निवासी डिप्टी जेलर ज्ञानेंद्र स्वरूप दुबे की सीबीसीआइडी से सेवानिवृत दरोगा पत्नी मंजूलता के साथ बीते 8 जनवरी को घर के बाहर से चेन लूट की घटना हुई थी।दिनदहाड़े हुई चेन लूट के बाद मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे थे।

मामले की खुलासे के लिए पुलिस ने एडी चोटी का जोर लगा दिया।पहले थाना स्तर ,फिर सर्किल और जिला के बाद गैर जिलो तक पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया।सर्विलांस और टावर लोकेशन की मदद ली गई और दर्जनों होटल, लाज के अलावा लोकल नेटवर्क की जांच हुई, अब तक करीब 12 सौ सीसी कैमरे जांचने के साथ ही एक सैकड़ा संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी थी।

बावजूद लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे। वही देर रात रावतपुर पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने दलहन रोड पर संदिग्ध नजर आए एक बाइक सवार को रोका ,बाइक सवार तीन युवकों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस कर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल हो गए।

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur Suicide Case: आईआईटी में लगातार आत्महत्या से छात्रों में गुस्सा फूटा, डीन स्टूडेंट अफेयर्स से बोले- आखिर क्या वजह

घायल लुटेरे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिसिया पूछताछ में लुटेरे की पहचान मूलरूप से गोंडा के पश्चिम कर्नलगंज के सकरउरा गांव निवासी नियाज़ अहमद के रूप में हुई है। मौजूदा समय मे नियाज अहमद लखनऊ के दुबग्गा स्थित डबल टंकी काकोरी में रह रहा था, फरार साथी विजय और एक अन्य बताया जा रहा है।

आरोपित के पास से देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और पैतालीस सौ रुपए बरामद हुए हैं। आरोपित ने सेवानिवृत महिला दरोगा के साथ लूट की घटना कुबूल की है। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि आरोपित लुटेरे नियाज़ अहमद के पैर में गोली लगी है। नियाज़ के खिलाफ उन्नाव और लखनऊ में गैंगस्टर समेत 19 मुकदमे पंजीकृत है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151483

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com