बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, देहरादून। लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिससे ठंड के लौटने की संभावना जताई जा रही है। इस खबर से उन पर्यटकों में भी खुशी की लहर है जो बर्फबारी देखने का प्लान कर रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 से 27 जनवरी तक राज्य में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। 23 जनवरी को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मौसम के बदले तेवर, लगातार चढ़ रहा पारा; जनवरी में ही ठंड \“छूमंतर\“
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: नैनीताल में पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद बढ़ी गर्मी, मौसम ने चौंकाया |