बादाम से भरा ट्रक लापता। सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक जो मुंबई नवासिवा पोर्ट से एक करोड़ से ज्यादा के ड्राइफ्रूट लेकर चला था, लेकिन वह गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में अचानक लापता हो गया था। ट्रक ड्राइवर का फोन भी स्विच ऑफ है।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने बिलासपुर थाने में ट्रक चोरी होने का केस दर्ज कराया। उन्होंने ट्रक ड्राइवर पर इसका शक जताया है।
दिल्ली के संजय ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले प्रवीण सेठी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपना निजी ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। उनकी एक गाड़ी मुंबई नवासिवा पोर्ट से 14 जनवरी को चली थी। ट्रक में नौ सौ बैग बादाम और 65 बैग लौंग थी। इनका गोदाम कुंडली है। ट्रक कुंडली के लिए चला था।
उन्होंने बताया कि बादाम की कीमत लगभग 1,02,75,560 रुपये व 65 बैग लौंग की कीमत लगभग 23 लाख रुपये है। बताया कि ट्रक पर ड्राइवर नूंह के सेवका गांव का रहने वाला रिजवान था।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस पर 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा, 22 और 25 जनवरी को दिल्ली नहीं जाएंगे भारी वाहन
बताया कि 17 जनवरी को 12 बजे गाड़ी की जीपीएस लोकेशन बंद हो गई। अंतिम लोकेशन जयपुर दिल्ली हाईवे पर बिलासपुर में बसंत ढाबा के पास की पाई गई। जब ड्राइवर से संपर्क किया गया तो उसका फोन भी बंद मिला। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। |
|