UPESSC Exam Calendar 2026 PDF
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPESSC) की ओर से राज्य में होने वाली टीईटी परीक्षा के साथ ही टीजीटी, पीजीटी व सहायक भर्ती के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। यूपीईएसएससी की ओर से डेट्स की घोषणा नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर की गई है। जो भी अभ्यर्थी इन एग्जाम्स की तैयारियों में लगे हैं वे परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी आगे की तैयारियों को तेज कर सकते हैं।
यूपीईएसएससी एग्जाम कैलेंडर 2026
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से कैलेंडर में 4 भर्ती/ परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की गई है। इसमें सहायक आचार्य परीक्षा जो स्थगित कर दी गई थी उसके लिए भी नई डेट्स की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम कैलेंडर निम्नलिखित है-
| परीक्षा का नाम | एग्जाम डेट | | सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) | 18 और 19 अप्रैल 2026 | | प्रवक्ता (PGT) (विज्ञापन संख्या-02/2022) | 9 एवं 10 मई 2026 | | सहायक अध्यापक (TGT) (विज्ञापन संख्या- 01/2022) | 3 एवं 4 जून 2026 | | यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2026 | 2, 3 एवं 4 जुलाई 2026 |
यूपी टीईटी के लिए जल्द होंगे आवेदन स्टार्ट
नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल के मुताबिक यूपी (TET) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन शुरू होने के बाद तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे। नोटिफिकेशन में टीईटी के अलावा अन्य जानकारी भी साझा की गई है जो निम्नलिखित है-
- 1. दिनांक 16, 17 अप्रैल 2025 को आयोजित सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या 51) की
- परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 4 सितंबर 2025 को घोषित किया गया, परन्तु सक्षम स्तर
- के निर्णय के क्रम में उक्त परीक्षा को निरस्त किया गया। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा
- मानकों, पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ उक्त कार्यक्रमानुसार कराई जाएगी। परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र, पाली आदि सुसंगत सूचनाएं एवं प्रवेश-पत्र के निर्गमन हेतु सूचना पृथक से यथासमय प्रदान की जायेगी।
- 2. सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या 51) के बी०एड० विषय के आवेदन व परीक्षा की सूचना पृथक से आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट चेंज, अब इस डेट से स्टार्ट होंगे आवेदन |
|