LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 448
बंगाल में SIR की सुनवाई में परेशान करने के आरोप में कई जगहों पर हंगामा (फोटो- एक्स)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की सुनवाई में परेशान किए जाने के आरोप में मंगलवार को विभिन्न जगहों पर हंगामा किया गया। दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती इलाके के बीडीओ कार्यालय में खोले गए सुनवाई केंद्र में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की।
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली-1 नंबर बीडीओ कार्यालय में भी इसी आरोप में तोड़फोड़ की गई। दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट इलाके में टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। वहां सड़कें भी अवरुद्ध की गईं, जिससे घंटों वाहनों की आवाजाही ठप रही।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें सुनवाई के लिए बुलवाकर घंटों कतार में खड़ा करके रखा जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि उनकी शिकायतों को उपयुक्त प्राधिकरण के समक्ष रखा जाएगा।
पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया इलाके के देभोग ग्राम पंचायत के अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ निवासियों ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत एसआइआर की सुनवाई का नोटिस भेजा गया है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही निर्वाचन आयोग को कई निर्देश जारी किए हैं।
शीर्ष अदालत ने कहा है कि एसआइआर प्रक्रिया के तहत तार्किक विसंगतियों की श्रेणी में रखे गए लोगों का सत्यापन पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या तनाव न हो।
फार्म-7 लेकर किया विरोध हुगली जिले के पोलबा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फार्म-7 लेकर विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग अलोकतांत्रिक तरीके से फार्म-7 जमा करके वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। |
|