फाइल फोटो।
जागरण संसू, खड़गपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के करियर डेवलपमेंट सेंटर (CDC) ने प्लेसमेंट सत्र 2025-26 के पहले चरण (Phase-1) में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, यह सत्र संस्थान के इतिहास के सबसे सफल प्लेसमेंट अभियानों में से एक बनकर उभरा है।
ऐतिहासिक शुरुआत और रिकॉर्ड ऑफर्स
इस वर्ष प्लेसमेंट की शुरुआत बेहतरीन रही। महज दूसरे दिन की सुबह 8 बजे तक ही संस्थान के छात्रों ने 1,000 से अधिक जॉब ऑफर्स प्राप्त कर लिए, जो अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है। फेज-1 के समापन तक कुल 1,501 ऑफर्स मिले, जिनमें 457 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPO) भी शामिल हैं।
आईआईटी खड़गपुर में करोड़ों के पैकेज की बरसात
सैलरी पैकेज के मामले में इस बार का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। इस सत्र का अधिकतम सीटीसी (CTC) 2.44 करोड़ का रहा। पांच छात्रों को 2 करोड़ से अधिक के घरेलू (Domestic) ऑफर्स मिले।
इस बार कुल 10 ऑफर्स मिले, जिनमें 8 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय थे। कुल 15 अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स के साथ वैश्विक कंपनियों ने आईआईटी खड़गपुर की प्रतिभा पर भरोसा जताया।
प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियों की भागीदारी
प्लेसमेंट के इस चरण में तकनीकी, कोर इंजीनियरिंग, वित्त (Finance) और एनालिटिक्स जैसे विविध क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों ने शिरकत की। इनमें टेक दिग्गज कंपनियां एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, सैमसंग, टेस्ला, एयरबस, सीमेंस और टाटा ग्रुप प्रमुख हैं। इसके अलावा, शोध के क्षेत्र में भी छात्रों ने बाजी मारी, जिसमें 4 एम.एस. (रिसर्च) और 6 पीएचडी ऑफर्स शामिल रहे। करियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरपर्सन प्रो. संजय गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत और सीडीसी टीम के सहयोगात्मक मॉडल को दिया। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण जॉब मार्केट के बावजूद चेयर, वाइस चेयर्स और स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर्स की प्रतिबद्धता ने इस भर्ती प्रक्रिया को असाधारण बनाया है। |