सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मलोया स्थित चार मंज़िला मकान के बाहर रहने वाले 19 वर्षीय युवक मोहित पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मोहित की पीठ पर गहरा वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पड़ोसियों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहित पर यह हमला उसके घर के बाहर किया गया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खून से लथपथ हालत में पड़े मोहित को देखकर पड़ोसियों ने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया।
बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और बचने की उम्मीद कम बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मोहित सेक्टर-30 स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम करता है। हालांकि, हमले के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक मोहित जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। |