25 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुकी शॉर्ट फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने भारतीय फिल्ममेकर शूजीत सरकार और विक्रमादित्य मोटवाने ने मिलकर \“थर्सडे स्पेशल\“ नाम की एक शॉर्ट फिल्म पेश की है। यह फिल्म भारतीय नेशनल अवॉर्ड विजेता वरुण टंडन ने बनाई है और इसे इंटरनेशनल फेस्टिवल सर्किट में काफी पहचान मिली है। यह इमोशनल ड्रामा, जो प्यार, साथ और समय बीतने जैसे विषयों पर आधारित है, ने हाल ही में सर्बिया के कुस्टेंडॉर्फ फिल्म फेस्टिवल 2025 में \“मोस्ट पोएटिक फिल्म अवॉर्ड\“ जीता है, जो एक खास सम्मान है।
क्या है थर्सडे की कहानी?
\“थर्सडे स्पेशल\“ में अनुभा फतेहपुरिया और रमाकांत दयामा राम और शकुंतला का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बुजुर्ग शादीशुदा कपल हैं, जिनका रिश्ता खाने के प्रति उनके आपसी प्यार और गुरुवार की एक साप्ताहिक परंपरा पर टिका है। करण लूथरा इसके प्रोड्यूसर हैं, और टंडन ने को-राइटर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कृति टंडन के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखी है।
यह भी पढ़ें- 13 मिनट की Short Film का एक-एक सीन कर देगा रोंगटे खड़े, YouTube पर थ्रिलर ड्रामा को मिले 27M व्यूज
थर्सडे स्पेशल एक ऐसे कपल की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिनकी जिंदगी खाने के प्रति उनके साझा पैशन के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके जरिए हम उनकी दुनिया में झांकते हैं और उनके रिश्ते की बारीकियों को देखते हैं।
शूजित सरकार ने की तारीफ
शूजित सरकार ने फिल्म के सहज अंदाज की तारीफ की। उन्होंने कहा, \“थर्सडे स्पेशल ने अपनी सादगी और प्यारी कहानी से मुझे सच में इमोशनल कर दिया और इसकी तुलना अपनी फिल्म \“शू बाईट\“ से की जो कि रिलीज नहीं हो पाई। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था।
सरकार ने आगे कहा, \“वरुण का दोस्ती, उम्र बढ़ने और प्यार का बारीकी से दिखाया गया चित्रण दिल को छूने वाला और मैच्योर है। यह शादी और मिडिल-एज रिश्तों पर एक नाजुक तरीके से बनाई गई फिल्म है - खासकर एक युवा फिल्ममेकर के लिए यह बहुत प्रभावशाली है। इसने मुझे, एक तरह से, मेरी अनरिलीज्ड फिल्म शू बाइट की याद दिला दी\“। गुरुवार स्पेशल में कहानी कहने का तरीका साफ और सच्चा है, जिसमें हर डिपार्टमेंट कहानी को सपोर्ट कर रहा है। यह जानकर कि वरुण ने 15 से ज्यादा शॉर्ट फिल्में बनाई हैं, उनके पैशन और डेडिकेशन का पता चलता है और मुझे लगा कि वह और फिल्म दोनों सपोर्ट के हकदार हैं\“।
25 से ज्यादा मिल चुके हैं अवॉर्ड
टंडन की शॉर्ट फिल्म \“स्याही\“ को इंडियन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला था, यह प्रोजेक्ट एक लंबे समय से देखे जा रहे क्रिएटिव विजन को दिखाता है। बार्सिलोना में मेकाल प्रो में प्रीमियर होने के बाद से इस शॉर्ट फिल्म ने दुनिया भर के फेस्टिवल्स में 25 से ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं। जिनमें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट नैरेटिव शॉर्ट, एडिलेड इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म और ट्रायोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट नैरेटिव शॉर्ट शामिल हैं।
यह फिल्म 29 जनवरी को ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा यूट्यूब (YouTube चैनल पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- खतरनाक सस्पेंस से भरी है 144M व्यूज वाली ये Short Film, थ्रिलर ड्रामा का क्लाइमैक्स उड़ा देगा होश |