LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 804
25 साल की सेवा के बाद विक्रम ठाकुर बने सिरमौर के जिला पंचायत अधिकारी (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग में 25 वर्षों तक विभिन्न पदों पर श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले विक्रम ठाकुर ने सोमवार शाम को जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में जिला पंचायत अधिकारी का कार्यभार संभाला लिया है। कार्यभार संभालते ही विक्रम ठाकुर ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं।
सोमवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत जिला सिरमौर में नवनियुक्त जिला पंचायत अधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की द्राबिल गांव के रहने वाले विक्रम ठाकुर ने वर्ष 2001 में पंचायती राज विभाग में जिला मंडी में पंचायत ऑडिटर के पद पर नियुक्त किया था।
उसके बाद शिमला तथा नाहन में सेवाएं दी। उसके बाद पदोन्नति के बाद पंचायत अधिकारी निदेशालय शिमला में सेवाएं दी। उसके कुछ समय बाद पंचायती राज ट्रेनिंग संस्थान मशोबरा में प्रशिक्षक के पद पर रहते हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया। उसके बाद नाहन में जिला ऑडिटर ऑफिसर के पद पर रहे। विभाग में पदोन्नति मिलने के बाद प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में जिला पंचायत अधिकारी का दायित्व निभाया।
सोमवार को जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में जिला पंचायत अधिकारी का पद संभाला। बता दें कि जिला ऑडिट ऑफीसर रहते समय भी विक्रम ठाकुर ने काफी समय तक जिला पंचायत अधिकारी के रूप में कार्य किया है। वही जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। |
|