मंगलवार सुबह कुर्रा क्षेत्र के गांव सेहा खुर्द में धरने पर बैठे स्वजन को समझाते एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। एक दिन पूर्व कुर्रा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलने के कारण हुई किसान की मृत्यु के दूसरे दिन स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। शव रखकर हंगामा कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर एएसपी ग्रामीण, तहसीलदार किशनी, सीओ करहल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां गुस्साए स्वजन को समझाया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद प्रशासन ने मृतक आश्रित को दैवीय आपदा में चार लाख रुपये का मुआवजा और पांच बीघा भूमि का पट्टा देने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जा सका।
एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलने के कारण हुई किसान की मृत्यु
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव सेहा खुर्द निवासी 50 वर्षीय किसान बैंचेलाल रविवार रात को खाना खाने के बाद खेत पर फसल में पानी लगाने गए थे। सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बैंचेलाल का शव खेत की मेड़ पर अलाव के निकट ही जली हुई अवस्था में पड़ा मिला।
मृतक के पुत्र राघवेंद्र ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाकर शव को जलाए जाने की आशंका व्यक्त की। पुलिस ने देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन के सिपुर्द कर दिया। मंगलवार सुबह 10 बजे गांव पहुंचे भारतीय कश्यप सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा और मृतक के स्वजन ने प्रशासन से मुआवजा की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर हंगामा शुरू कर दिया।
पांच बीघा भूमि का पट्टा और दैवीय आपदा में दिया चार लाख का चेक
हंगामे की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास, तहसीलदार किशनी घासीराम, सीओ करहल अजय सिंह चौहान, कुर्रा इंस्पेक्टर विक्रांत गुर्जर किशनी, एलाऊ और करहल पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। जहां स्वजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रताप खालसा और स्वजन ने जब तक मुआवजा और कृषि भूमि का पट्टा न मिलने तक धरना समाप्त न करने की चेतावनी दी।
दो घंटे तक समझाते रहे, तब दोपहर में हुआ अंतिम संस्कार
करीब दो घंटे तक समझाने के बाद भी जब स्वजन नहीं माने तो उच्चाधिकारियों से बात के बाद एएसपी और तहसीलदार द्वारा दैवीय आपदा के रूप में चार लाख रुपये के मुआवजे का चेक और पांच बीघा भूमि पट्टा के अभिलेख सौंप दिया। इसके बाद ही दोपहर सवा 12 बजे के करीब शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मुआवजा मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
राहुल मिठास, एएसपी |