LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 621
AISSEE Answer Key 2026
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2026) कक्षा 6 व 9 का आयोजन देशभर के 190 शहरों में स्थित 464 केंद्रों पर 18 जनवरी 2026 (रविवार) को करवाया गया था। अब जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर उपलब्ध करवाई जाएगी जहां से छात्र या उनके माता पिता लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
रिस्पॉन्स शीट-आंसर की से कर सकेंगे प्रश्न उत्तरों का मिलान
प्रोविजनल आंसर की के साथ ही रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे प्रश्न उत्तरों का मिलान किया जा सकेगा। प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर कोई छात्र, उनके अविभावक किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे 100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।
फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी होगा रिजल्ट
प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण एनटीए की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर भी छात्रों का रिजल्ट जारी होगा। जो छात्र परीक्षा में सफलत प्राप्त करेंगे उनको सैनिक स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा।
प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने का तरीका
- सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2026 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके करना होगा।
- इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
एक शिफ्ट में आयोजित हुआ था एग्जाम
एनटीए की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में करवाया गया था। कक्षा 6 के लिए छात्रों से 125 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हल करने के लिए छात्रों को 150 मिनट का समय दिया जाता है। टाइमिंग अपरान्ह 2 से 4:30 तक थी। कक्षा 9वीं के लिए छात्रों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया गया था। पेपर अपरान्ह 2 से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें- देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की लिस्ट एवं उनकी राजधानी |
|