सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नंदनकानन एक्सप्रेस में बच्चा चोरी के मामले में जीआरपी को अहम सुराग मिले हैं। सोमवार को महिला के पति से पूछताछ की। साथ ही गठित की गई टीमों को दादरी व कानपुर की ओर रवाना की गईं। अलीगढ़ से मिर्जापुर तक सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए हैं। बच्चा चोरी करने वाले युवक के करीब तक जीआरपी पहुंच गई है।
थाना क्वार्सी क्षेत्र में जीवनगढ़ पुलिया के पास स्थित मुहल्ला धौर्रामाफी के राज मिस्त्री मोहम्मद राजू की 34 वर्षीय पत्नी मुन्नी बेगम 14 जनवरी की शाम अपने 10 माह के बेटे इब्राहिम के साथ मायके झारखंड के कोडरमा जाने के लिए घर से निकली थी। ट्रेन छूटने के चलते रातभर वह अलीगढ़ जंक्शन के सामान्य टिकट खिड़की के पास प्रतीक्षालय पर रुकी थी। यहीं से हरे रंग का स्वेटर पहने युवक उसका पीछा कर रहा था।
महिला के पति से की घंटों से पूछताछ, टीमें की रवाना
15 जनवरी की सुबह जब वह नंदनकानन एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ी तो वह युवक भी कोच में सवार हो गया था। पास में बैठे युवक ने बातचीत के दौरान कानपुर से पहले युवक ने उसे बेसन का लड्डू खिला दिया था। जिसके बाद मुन्नी बेगम बेहोश हो गई थी। इस दौरान महिला का 10 माह का बेटा चोरी हो गया था।
पीड़ित बच्चे की मां मुन्नी बेगम ने मिर्जापुर में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद रिपोर्ट को थाना इटावा स्थानांतरित कर दिया था। इस मामले में जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि अलीगढ़ से मिर्जापुर सीसीटीवी कैमरों देखे गए हैं।
एसपी आगरा के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई
एसपी आगरा के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई हैं। इधर सोमवार को अलीगढ़ व इटावा जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में महिला मुन्नी बेगम के वर्तमान पति राजू से पूछताछ की गई। पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं और मुन्नी बेगम के पति राजू व पूर्व पति राशिद के बीच में जो बातचीत हुई हैं, उसके आधार पर टीमों को रवाना किया गया है। इसमें एक टीम कानपुर गई है तो दूसरी टीम दादरी के पास गई है। माना जा रहा है कि मंगलवार को बच्चा चोरी करने वाला आरोपित दबोचा जा सकता है। |
|