दिवंगत विकास, फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, महोबा। थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम लेवा निवासी रामकृपाल की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। सोमवार को घर में तेरहवीं कार्यक्रम में खाना पीना चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक रात्रि करीब 10 बजे अजय अपने साथियों के साथ आया और नशे में धुत होकर उत्पात मचाने लगा।
दिवंगत रामकृपाल के पुत्र 18 वर्षीय विकास ने शराबियों का विरोध किया तो इन लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।जिससे उसके गर्दन व सीने में गंभीर चोट आईं।
विकास ने शोर मचाया तो उसका भाई आकाश, चाचा सुरजन सिंह, चचेरे भाई अनिल, प्रदीप व जीतू बचाव के लिए आए तो आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया।
इसके बाद ये लोग भाग निकले। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां देर रात विकास की उपचार दौरान मौत हो गई। सीओ कुलपहाड़ रविकांत गोंड ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से सनसनी, तहसील कर्मी के मकान में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस |