जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर कला में मारपीट के मामले में पीड़ित परिवार को धमकाकर समझौते का दबाव बनाने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
आरोपित व उसके साथियों ने मां-बेटों समेत चार लोगों पर राड से हमला किया था, जिस पर पीड़ित ने नौ नामजद समेत 19 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
कल्याणपुर कला निवासी अनुराग दीक्षित ने बताया कि 11 जनवरी को गली में भंडारा था। बच्चे भंडारे का प्रसाद खा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी शुभम कटियार तेज आवाज का साइलेंसर लगी बुलेट लेकर गली से तेज रफ्तार में कई बार निकला।
उन्होंने गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा तो वह गाली देने लगा। उन्होंने थाने में तहरीर दी तो रात में पुलिस पहुंची और पूछताछ कर चली गई। इसके बाद शुभम और उसके स्वजन समेत 18-20 लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। राड से कई वार किए, जिससे वह, मां, भाई व पिता घायल हो गए।
मां अब भी आइसीयू में हैं। आरोप है कि उन्होंने पनकी रोड चौकी प्रभारी विनय तिवारी से कार्रवाई करने को कहा तो वह समझौते का दबाव बनाने लगे। उनका कहना था कि समझौता नहीं किया तो दोनों पक्षों पर कार्रवाई होगी। बाद में तो समझौता ही होगा।
इसके बाद लगातार उन्हें चौकी बुलाने पर पीड़ित ने सोमवार को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से गुहार लगाई। उन्होंने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने जांच करने के निर्देश दिए।
चौकी प्रभारी ने विवेचना में लापरवाही की है। इसलिए लाइन हाजिर किया गया। उसके खिलाफ जांच भी की जाएगी।
-विनोद कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय |