LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 355
गुरुघर में मसला सुलझाने जुटी पंचायत में झड़प। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। समीपवर्ती गांव मोखे में दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। जहां गांव के गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की हजूरी में पगड़ियां उतरने व मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गुरुघर के अंदर दोनों गुटों की पगड़ियां उतरी हुईं दिखाई दे रही हैं और गाली-गलौज भी हो रही है।
गुरुघर के ग्रंथी सिंह गुरनाम सिंह के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों से कुछ मुद्दों को लेकर उनकी अनबन हो गई थी आज सोमवार को इन मतभेदों को सुलझाने के लिए गुरु घर में ही पूरे गांव की पंचायत बुलाई गई थी और अभी बातचीत ही चल रही थी कि इसी बीच दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया।
ग्रंथी सिंह ने आरोप लगाया कि इस दौरान न तो उन लोगों ने गुरु साहिब की हजूरी की परवाह की और न ही गांव की पंचायत की। गुरुद्वारा साहिब के दरबार के अंदर ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी पगड़ी उतर गई, जिससे जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। इस बीच गांववालों ने मारपीट से जख्मी ग्रंथी सिंह गुरनाम सिंह को तुरंत सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित ग्रंथी सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। डॉक्टरों के मुताबिक ग्रंथी सिंह की हालत फिलहाल स्थिर है। उधर, सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव मोखे निवासी मेहर सिंह पुत्र लछमन सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उल्टा ग्रंथी सिंह पर सेवा में लापरवाही का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार ग्रंथी सिंह को सेवा में लापरवाही करते हुए पकड़ा था। एक दिन पहले ग्रंथी सिंह ने उनके घर आकर उनके साथ गाली-गलौज भी की थी। इस मामले पर बात करने के लिए गुरुद्वारे में मीटिंग हुई, जिसमें ग्रंथी सिंह ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें उसके बेटे की पगड़ी उतार दी और उसके बालों की भी बेअदबी की।
इस घटना के बाद गांववासियों में भारी रोष पाया जा रहा है। गांव वालों ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना सुल्तानपुर लोधी के अधीन चौकी डल्ला के इंचार्ज मलकीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। वह मामले की जांच करवाएंगे और जिसने भी सिखरहित मर्यादा का उल्लंघन किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक टीम को तैनात कर दिया है। |
|