पाकिस्तान में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग। (आइएएनएस)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। कराची स्थित गुल प्लाजा में शनिवार रात आग लगी थी। इस पर रविवार रात को काबू पाया जा सका। आग लगने के तुरंत बाद ही छह शव बरामद किए गए थे। उन लोगों की मौत दम घुटने से हुई थी, जबकि दर्जनों घायलों को अस्पतालों में भेजा गया था।
कराची कमिश्नर हसन नकवी के अनुसार, मृतकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है। शनिवार को आग तेजी से फैलने के कारण बचाव दल अंदर नहीं जा पाए थे। आग बुझने के बाद जब दमकलकर्मी अंदर पहुंचे तो वहां अन्य शव बरामद हुए। इनमें से कुछ बुरी तरह झुलसे हुए थे। अब भी कम से कम 60 लोग लापता हैं। आग से इमारत लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दमकलकर्मी अब भी बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। शाह ने कहा कि मॉल की 40 प्रतिशत इमारत ढह गई है और बाकी हिस्सा भी जर्जर हालत में है। मुख्यमंत्री ने कहा, \“\“हो सकता है हमें पूरी इमारत को गिराना पड़े।\“\“
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) |