जागरण संवाददाता, धनबाद। सांतरागाछी से रविवार को उद्धाटन स्पेशल बन कर चली अमृत भारत एक्सप्रेस अब मंगलवार की सुबह आनंद विहार से स्पेशल बन कर चलेगी।
आनंद विहार से सुबह 5:15 पर चल कर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, मानपुर, कोडरमा व पारसनाथ होकर सुबह 4:25 पर गोमो तथा 5:00 बजे धनबाद आएगी।
आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान व बैंडेल होकर दिन में 10:50 पर हावड़ा पहुंचेगी। पहले केवल हावड़ा-आनंद विहार के बीच उद्घाटन स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई थी। सोमवार को अचानक आनंद विहार से चलाने की सूचना जारी हो गई।
21 को हावड़ा पहुंचने वाली ट्रेन 22 जनवरी से नियमित साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। हावड़ा से चलने वाली ट्रेन में गुरुवार से ही बुकिंग शुरू हो गई है। आनंद विहार से 24 जनवरी से चलने वाली ट्रेन में सोमवार रात तक बुकिंग सेवा बहाल नहीं हुई।
धनबाद से गोमो, पारसनाथ, कोडरमा व गया तक का किराया 170 रुपये
अमृत भारत एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में 200 किमी तक न्यूनतम किराया लागू होने से धनबाद से गया तक किराया 170 रुपये चुकाना होगा। इतना ही किराया धनबाद से गोमो, पारसनथ, कोडरमा व मानपुर तक के लिए भी चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें- अमृत भारत एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव: आरएसी खत्म, बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी लोअर बर्थ |