भिकियासैंण। तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर जैनल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से दो शव बरामद किए गए। पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के नंबर से पंजीकृत बताया जा रहा है।
बताया गया कि उक्त पिकअप गाड़ी दिनभर जैनल के पास खड़ी रही, लेकिन शाम के समय स्थानीय लोगों की नजर जब गाड़ी के अंदर पड़ी वस्तुओं पर पड़ी तो उन्होंने उसमें दो शव देखे। जिससे हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भिकियासैंण पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
पिकअप के अंदर मिले दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि शव यहां कैसे और किस उद्देश्य से लाए गए।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पिकअप वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है, वाहन यहां कब और कहां से आया तथा शवों को यहां छोड़ने के पीछे क्या कारण हो सकता है।
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं शवों की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें- एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, न तो कोई रंजिश और ना ही लूट; कारण तलाश रही पुलिस
यह भी पढ़ें- पिता ने दी गवाही, हत्यारे बेटे को मिली उम्र कैद की सजा, युवक ने पत्नी की गला घोंटकर की थी हत्या |