टेंट हाऊस संचालक का शव मिलने पर जांच करते पुलिस कर्मी। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ के ओमपुरवा नई बस्ती में शनिवार सुबह टेंट हाऊस संचालक का शव मिलिट्री फार्म (जंगल) मे पेड़ पर लटका मिला। मामले में मृतक के स्वजनों ने पड़ोसी युवती समेत स्वजनों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया आरोप है , उसको डंडों से पीटा गया, साथ ही मोबाइल भी टूटा मिला। बतादें कि युवती दूसरे समुदाय की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ओमपुरवा नई बस्ती निवासी शिवम गुप्ता कमलेश टेंट हाऊस के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई 20 वर्षीय कृष गुप्ता भी उनके साथ टेंट हाउस का काम देखता था। बताया कि भाई का घर के बगल में रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती से बीते दो साल से प्रेम संबंध चल रहे थे।
बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उनका भाई युवती के बुलाने पर घर जाता था। जिसपर कुछ माह पहले उनके स्वजनों से विवाद भी चुका है। शिवम के अनुसार एक हफ्ते पहले भाई कृष को युवती के किसी अन्य युवक से बातचीत करने जानकारी हुई। इसपर पर युवती से विवाद भी हुआ था।ayodhya-general,Ayodhya news,Ram Mandir construction,Flag hoisting ceremony,Ayodhya Ram Mandir,Nripendra Misra,Ram Janmabhoomi,Temple lighting,Ayodhya development,Ramkatha museum,Ayodhya news 2025,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
बताया कि शुक्रवार देर रात लाइट नहीं आ रही थी , इसपर सभी लोग छत पर ही टहल रहे थे। फिर रात करीब साढ़े तीन बजे लाइट आई। तो घर के सभी लोग नीचे सोने चले गए। वही कृष छत पर ही टहल रहा था। बताया कि जब सुवह सभी करीब साढ़े पांच - छह बजे सोकर उठे। तो कृष अपने बिस्तर पर नहीं था। उसके फोन पर बेल जा रही थी। लेकिन, रिसीव नहीं हो रहा था।
उसकी काफी तलाश के बाद भी पता न चलने पर शिव गोदावरी पुलिस चौकी पर शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे गुमशुदगी दर्ज कराने की तहरीर दी। इसके बाद इलाके के रितिक जायसवाल को टहलने के दौरान घर के पास करीब सौ मीटर दूर मिलिट्री के जंगल मे कृष लटका दिखा। जिसपर उसने घर पर आकर जानकारी दी।
शिवम के अनुसार वहां पहुंचने पर देखा कि भाई दुपट्टे के सहारे फंदे पर पेड़ पर लटका था । वहीं, इसके पास ईद का चट्टा लगा हुआ था। जो उसके लटकने से दूर था। वहीं चप्पलें इधर उधर पड़ीं थीं। कुछ डंडे पड़े थे, वही मोबाइल भी कुचला पड़ा था। लेकिन वह बंद नहीं हुआ था। आरोप लगाया कि देर रात पड़ोसी होती द्वारा बुलाने पर उनका भाई छत पर गया होगा जहां पर ड्यूटी के आरोपित सज्जनों ने जंगल में ले जाकर भाई की पीटने के बाद हत्या करती वहीं आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
 |