कुण्डी क्षेत्र में मजदूर की हत्या करने वाले चारों आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। गांव कुण्डी क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहे मजदूर की पत्थर मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चारों को सेक्टर-20 श्मशानघाट के पीछे से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चारों आरोपित फरार होने की योजना बना रहे थे।
आरोपितों की पहचान मोहाली निवासी पंकज, दिनेश कुमार उर्फ भोला, कुंडी निवासी बादल और राजकुमार के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि मजदूर और आरोपितों में रजाई को लेकर विवाद हुआ था। आरोपितों ने रजाई छीन ली थी, जिसको लेकर झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में पत्थरों से मजदूर के सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।
14 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कुण्डी क्षेत्र में फुटपाथ पर एक पेड़ के नीचे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले टीटू के रूप में हुई थी, जोकि जीरकपुर में किराये के मकान में रहता था।
उसकी पत्नी ने पंचकूला सेक्टर-20 में थाने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसका पति गुजर-बसर के लिए गांव कुण्डी क्षेत्र में मजदूरी करता था और अकसर फुटपाथ पर ही सो जाया करता था। 14 जनवरी को उसे सूचना मिली कि उसके पति की किसी ने पत्थर मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और 18 जनवरी को चारों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। |
|