मऊ पुलिस ने 18 मुकदमों में वांछित बृजेश कुमार को गांजे के साथ दबोचा।
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ)। कोतवाली पुलिस ने 18 आपराधिक घटनाओं में लिप्त नगर से सटे मानिकपुर असना निवासी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर को ढांढाचंवर से हमीदपुर जाने वाले मार्ग पर हमीदपुर पुलिया के समीप रविवार की रात लगभग 01:40 बजे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल प्रमेंद्र कुमार सिंह, नदवासराय चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक महबूब अली, प्रधान आरक्षी विमलेश सिंह, आरक्षी अवनीश कुमार, दिनेश यादव व राकेश सिंह के साथ रविवार की आधी रात को भिखारीपुर में गश्त के दौरान उपस्थित थे। इस बीच सूचना मिलते ही टीम अलग-अलग दिशा से से हमीदपुर पुलिया के समीप पहुची।
वहां पर संदिग्ध हाल में खड़ा युवक पुलिस की टार्च की रोशनी देख भागने लगा। अंतत: चारों दिशाओं से घेर चुकी पुलिस के बीच वह फंस गया। टीम ने उसके हाथ से बैग लेकर खोला तो 4.862 किग्रा गांजा मिला।
युवक ने गांजा किसी को देने के लिए वहां पर उपस्थित होने की जानकारी दी। उसके विरूद्ध बलिया के भीमपुरा सहित जिले के विभिन्न थानों में चोरी, गैंंग्स्टर व अवैध शस्त्र सहित कुल 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। बहरहाल पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय भेज दिया है। |