नोलपुर और अटेली डिस्ट्रीब्यूटरी का शेड्यूल जारी।
जागरण संवाददाता, नारनौल। मावठ की आस में बैठे किसानों के लिए सिंचाईं विभाग की ओर से राहत की खबर है। सिंचाई विभाग की ओर से 20 जनवरी को खुबड़ू हेड से नहर में पानी छोड़ा जाएगा, जो 22 जनवरी तक नारनौल क्षेत्र में पहुंच जाएगा।
इसके बाद 23 जनवरी से गांवों में तय रोटेशन शेड्यूल के अनुसार सिंचाई शुरू कर दी जाएगी। इस बार पानी आपूर्ति को लेकर विभाग ने विशेष रणनीति तैयार की है, ताकि वर्षों से चली आ रही समस्या टेल के गांवों तक पानी न पहुंचने का समाधान हो सके।
सिंचाई विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार बिना शेड्यूल के पानी नहीं छोड़ा जाएगा। प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटरी, माइनर और सब माइनर के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई हैं, जिससे हर गांव तक समान रूप से पानी पहुंचाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार हाल ही में पानी चोरी के मामलों को देखते हुए निगरानी भी बढ़ाई गई है, ताकि कोई किसान दूसरे के हिस्से का पानी न ले सके।
नोलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का शेड्यूल
तारीख गांवों के नाम
23 व 24 जनवरी
सुरानी, कादीपुरी, भूषण खुर्द, भूषण कला, सेका, नीरपुर
25 व 26 जनवरी
मंढाणा, खानपुर, ढाणी मामराज, कांवी, मुरारीपुर, सिलारपुर, भोजावास
27 व 28 जनवरी
मूलोदी, आकोली, इकबालपुर, नंगली, अकबरपुर, सिरोही बहाली, नेहरू नगर, भुंगारका, शिमली
29 व 30 जनवरी
मोहनपुर, चेक मलिकपुर, नांगल चौधरी, कालबा, बामनवास खेता, नांगल नूनिया, बनिहाड़ी, नायन
31 जनवरी व 1 फरवरी
उपरोक्त सभी गांवों में दोबारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा
अटेली डिस्ट्रीब्यूटरी का शेड्यूल
तारीख क्षेत्र / गांव
23, 24 व 25 जनवरी
सराय बहादुर, मिर्जापुर, ताजपुर, भीलवाडा, राजपुरा, बाछौद, फतेहपुर, तोबडा
(माइनर व सब माइनर क्षेत्र)
26 से 29 जनवरी
छापडा सलीमपुर, गुवानी, खोड, तिगरा, बोचडिया, सलीमपुर
30, 31 जनवरी व 1 फरवरी
खेड़ी माइनर के पृथ्वीपुरा, राजपुरा व खेड़ी
2 से 6 फरवरी
रामपुरा सब माइनर के बिहाली, कांटी, नावदी व रामपुरा
इसी अवधि में बिहाली सब माइनर (शून्य से दो किलोमीटर) क्षेत्र तथा अटेली माइनर व अटेली सब माइनर के गांव अटेली, बेगपुर और गनियार को भी पानी मिलेगा।
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
किसान वर्ग मावठ की आस लगाए बैठें हैं, अभी मावठ हो नहीं रही ऐसे में नहरों में पानी आने से रबी फसलों को संजीवनी मिलेगी। खासकर गेहूं, सरसों और चारे की फसलों को इस समय पानी की सबसे अधिक जरूरत है। किसानों का कहना है कि यदि शेड्यूल के अनुसार पानी मिला तो पैदावार पर सीधा सकारात्मक असर पड़ेगा।
20 जनवरी को खुबड़ू हेड से नहर में पानी छोड़ा जाएगा, जो 22 जनवरी तक नारनौल पहुंच जाएगा। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूरा रोटेशन शेड्यूल पहले ही तैयार कर लिया गया है।
- संदीप नशियर, एक्सईएन, सिंचाई विभाग
यह भी पढ़ें- नारनौल में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ फायरिंग का आरोपी, गोलीबारी में SHO और जवान भी चोटिल
यह भी पढ़ें- नारनौल में स्वयं सहायता समूह करेंगे पेयजल गुणवत्ता की जांच, रोजाना घर-घर से लिए जाएंगे सैंपल |