चांदपीपर पैक्स के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, 21 और 22 जनवरी को होगा नामांकन
संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल)। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत चांदपीपर पैक्स अध्यक्ष सहित प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कशिश बक्शी ने की। बैठक में चुनाव की पूरी रूपरेखा, तिथि एवं प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद, अंचलाधिकारी धीरज कुमार, पंचायत सचिव नरेश कुमार, पंचायत सचिव सनोज कुमार, कार्यालय कर्मी मोहम्मद शले, आलोक कुमार, गौरी शंकर झा, अरुण कुमार, निर्वाचन कार्यालय सहायक नित्यानंद भार्गव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
सभी अधिकारियों ने चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चांदपीपर पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 और 22 जनवरी को संपन्न होगी।नामांकन पत्रों की जांच 24 एवं 27 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 29 जनवरी को नाम वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। इसी दिन चुनाव चिह्न का भी आवंटन किया जाएगा। मतदान की तिथि 6 फरवरी (शुक्रवार) निर्धारित की गई है।
चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि पैक्स अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों के लिए नामांकन किया जाना है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन शुल्क मात्र 500 रुपये रखा गया है। आरक्षित सीटों पर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी संभावित अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नामांकन दाखिल करें। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह नियमों के अनुसार और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के अंत में अधिकारियों ने चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। स्थानीय स्तर पर पैक्स चुनाव को लेकर किसानों और मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। |
|