इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश पत्र जारी
जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी फरवरी माह में शुरू होने वाली माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2026 व इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.com/ पर रिलीज किया गया है, जो पहली फरवरी तक बेवसाइट पर अपलोड रहेगा।
इस बीच प्लस टू स्कूलाें व इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधान इसे डाउनलोड करके हस्ताक्षर व मुहर के साथ अपने संस्थानों में विद्यार्थियों के बीच वितरित कर सकेंगे। बोर्ड ने यह निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राएं भी संबंधित शिक्षण संस्थानों से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद, इस बात का ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र जरूर साथ लेकर जाएं।
ऐसा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा दो से 13 फरवरी तक आयोजित होगी। इसके लिए सदर अनुमंडल में 43 व महाराजगंज अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 52952 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल:
दो फरवरी से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में 52 हजार 952 छात्र-छात्राएं जिले में बनाए गए 53 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसमें सदर अनुमंडल में 43 हजार 457 तथा महाराजगंज अनुमंडल में नौ हजार 495 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा में कुल 25 हजार 208 छात्र, 27 हजार 742 छात्राएं व दो मंगलामुखी परीक्षार्थी शामिल हैं।
सदर अनुमंडल अंतर्गत जीरादेई प्रखंड में तीन, पचरुखी में तीन, हुसैनगंज प्रखंड में पांच व सिवान सदर प्रखंड में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, महाराजगंज अनुमंडल में 10 केंद्र बनाए गए हैं। सदर अनुमंडल में कुल 43 हजार 457 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इसमें पहली पाली में 26 हजार 738 (17 हजार 707 छात्र, 9029 छात्राएं व दो मंगलामुखी छात्र) व दूसरी पाली में 16 हजार 719 (7501 छात्र व 9218 छात्राएं) परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 9495 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें पहली पाली में 5498 व दूसरी पाली में 3997 छात्राएं शामिल हैं। |
|