search
 Forgot password?
 Register now
search

वोटर लिस्ट में नाम गलत है या पता? घर बैठे फॉर्म-8 से ऐसे करें ठीक, देखें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

deltin33 5 hour(s) ago views 923
  

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। राज्यकर से सेवानिवृत्त रवि प्रकाश रस्तोगी सी-1/4 रामगंगा विहार फेस-2 में रहते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) फार्म भरते समय उन्होंने पते में यही जानकारी भरी। मगर, अनंतिम सूची जारी होने पर उन्होंने अपना नाम देखा तो वह गलत मिला। पत्नी व बेटे में यही गलती मिली। सी-1/4 की जगह महज सी-4 दर्ज कर दिया गया। इससे उनका मुहल्ला ही बदल गया।

रवि प्रकाश महज एक उदाहरण हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत रविवार को जिले के सभी 2,690 बूथों पर चले विशेष अभियान में करीब-करीब हर बूथ पर यह समस्या दिखी। दैनिक जागरण की टीम शहर से लेकर देहात क्षेत्रों के बूथों पर पहुंची। मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने जानकारी सही भरी, मगर ड्राफ्ट प्रकाशन में गलतियां हैं। ऐसे में लोगों ने बीएलओ से बात की और फार्म-8 भरते नजर आए।

पड़ताल में एक सकारात्मक बात यह भी निकलकर आई कि वोटर बनने के लिए युवाओं में उत्सुकता है। प्रत्येक बूथ पर नए वोट के लिए बड़ी संख्या में लोग दिखे। कुछ अनंतिम सूची लेकर अपना नाम पता खोजते नजर आए। विशेष अभियान में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय नजर आया।

खुद जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अनुज सिंह एसडीएम सदर डा. राममोहन मीणा संग खंड विकास अधिकारी कार्यालय बूथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल बूथ समेत कई बूथों पर पहुंचे। मतदाताओं से बात की। एसीएम प्रिंस वर्मा भी केसीएम स्कूल व अन्य बूथों पर दिखें। यहां बीएलओ सुषमा रानी, रश्मि चौधरी, नीरज सरन रस्तोगी, आशा मल्होत्रा सक्रिय दिखीं।
बीएलओ से पूछा, नो मैपिंग वाले कब जारी होंगे नोटिस

कुंदरकी: प्राथमिक विद्यालय, जेएलएम इंटर कालेज, ब्लाक कुंदरकी, काजीपुरा, पंडिया, इमरतपुर फखरुद्दीन, बसेरा खास, चकफाजलपुर, रूपपुर, गदीपुर समेत अन्य बूथों पर बीएलओ व सुपरवाइजर पहुंचे। सुपरवाइजर ऋषिराम, मोहम्मद फराज व रामवीर सिंह ने बताया कि नगर कुंदरकी में 28 बूथ है। मतदाताओं ने छह जनवरी को प्रकाशित आलेख मतदाता सूची देखी। बूथों पर 500 से अधिक मतदाता पहुंचे। अधिकांश बूथों पर एसआइआर नोटिस जारी नहीं हुए जो जल्द ही जारी किए जाएंगे।
2003 की वोटर लिस्ट में नाम न होने से दिखे परेशान

पाकबड़ा: नगर पंचायत पाकबड़ा के जूनियर हाई स्कूल में बीएलओ को लोगों ने सूची से संबंधित समस्याएं बताईं। सबसे ज्यादा मामले ऐसे मिले जिनके 2003 की लिस्ट में लोगों के नाम नहीं है। जिसकी वजह से लोग काफी परेशान दिखाई दिए। यहां बीएलओ भी लोगों को सही से समझाने के बजाए खानापूर्ति करते दिखाई दिए।
वोट बनवाने पहुंची 60 वर्षीय महिला

अगवानपुर: वार्ड 15 की एक 60 वर्षीय महिला अपना वोट बनवाने पहुंची। बीएलओ के पूछने पर बताया कि महिला का 2003 की लिस्ट में नाम दर्ज है और वह अपने जीवन में कई बार वोट डाल चुकी है। अब वह वोट बनवाने के लिए लगातार चक्कर लगा रही है लेकिन उसका वोट कोई भी बीएलओ बनाने को तैयार नहीं है।
नए वोट बनवाने को लेकर दिखी उत्सुकता

कांठ: नगर के मुहल्ला फकीर गंज स्थित बिहारी आदर्श कन्या इंटर कालेज में बीएलओ द्वारा मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। एसडीएम संत दास पवार ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतदाता सूची को मतदाताओं को पढ़कर सुनाई गई तथा नए वोट बनवाने हेतु फार्म -6 फार्म-7, फार्म-8 और विदेश में रहने वाले व्यक्तियों के लिए फॉर्म 6 ए के बारे में बृजेन्द्र कुमार विश्नोई द्वारा विस्तार से बताया गया।  
मतदाताओं की समस्याओं का समाधान, देखें नाम

ठाकुरद्वारा: ग्राम पंचायत शरीफ नगर में कृषक इंटर कालेज बूथ पर छह बीएलओ ने सूची का प्रकाशन किया। 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण होने पर युवाआों ने बूथ पर पहुंचकर मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। आधार मान्य नहीं होने पर नए वोटर को जन्म तिथि के रूप में जन्म प्रमाण पत्र या फिर हाई स्कूल की मार्कशीट या पासपोर्ट देना होगा। यह दस्तावेज नहीं होने पर नए वोटर के सामने समस्या आ रही है।  
मुरादाबाद मतदाता सांख्यिकी
श्रेणी (Category)कुल संख्या (Total Count)
कुल मतदाता (Total Voters)20,71,844
पुरुष मतदाता (Male)11,26,663
महिला मतदाता (Female)9,45,117
ट्रांसजेंडर (Transgender)64
नो मैपिंग मतदाता (No Mapping)1,96,201
कुल मतदान केंद्र (Centres)1,148
कुल बूथ (Booths)2,690

ये हैं दस्तावेज जरूरी

दो पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र, निवास का पता, परिवार के किसी एक सदस्य का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति। यह है शिकायती नंबर : हेल्प लाइन नंबर, 1950
नोटिस पर 12 सरकारी प्रपत्रों में देना होगा एक प्रपत्र

जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख 96 हजार 201 नो मैपिंग श्रेणी वाले मतदाता हैं। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी करने शुरू कर दिये गए हैं। मतदाताओं को संबंधित दस्तावेज जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी कार्यालय या फिर पेंशन का परिचय पत्र, बैंक पासबुक, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र में से एक दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा।
ये हैं फार्म

  • फार्म-6: नया नाम जुड़वाने के लिए (घोषणा पत्र सहित)
  • फार्म-6क: प्रवासी भारतीय निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने के लिए आवेदन
  • फार्म-7: ऐसे मतदाता जो स्थायी रूप से दूसरे स्थल पर चले गए हों या फिर मतदाता का निधन हो गया हो। निधन की स्थिति में स्वजन को फार्म भरना होगा।
  • फार्म-8: ऐसे मतदाता जो अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र में नाम, पता, उम्र में संशोधन कराना चाहते हैं। (घोषणा पत्र सहित)


  

यह भी पढ़ें- GST चोरी का \“मकड़जाल\“: 86 दिन की जांच के बाद भी \“बड़ी मछलियां\“ बाहर? मुरादाबाद SIT की कार्रवाई पर उठे सवाल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464057

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com