प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन से संबंधित आंकड़े ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
विभागीय निर्देश के अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर बाद शाम चार बजे से पहले विद्यालय में उपस्थित कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को दिए गए मध्याह्न भोजन का विवरण पोर्टल पर दर्ज करना होगा। इसमें छात्र उपस्थिति, भोजन वितरण, परिवर्तन मूल्य, खाद्यान्न की स्थिति और अन्य संबंधित गतिविधियों की जानकारी शामिल रहेगी।
विभागीय स्तर पर समीक्षा में यह सामने आया कि कई विद्यालय समय पर रिपोर्ट अपलोड नहीं कर रहे हैं। कुछ स्कूलों द्वारा अधूरी रिपोर्ट भेजी जा रही है, जबकि कुछ मामलों में आधी रात के बाद डाटा दर्ज किया गया है। इससे भोजन वितरण और भुगतान प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।
इसी को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है। मध्याह्न भोजन निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन विद्यालय में एमडीएम का लाभ लेने वाले बच्चों की संख्या, भोजन बनने की स्थिति, भोजन नहीं बनने की स्थिति में कारण, खाद्यान्न की उपलब्धता, वेंडर द्वारा दी गई सामग्री की गुणवत्ता तथा रसोई में एलपीजी उपलब्धता की जानकारी पोर्टल पर देना अनिवार्य होगा।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) ने बताया कि प्रखंड साधन सेवी के माध्यम से विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग भी कराई जाएगी। |