सिरमौर में ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हुआ है। बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई व ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पहला मामला संदीप धीमान निवासी गांव भूपपुर के बयान पर दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार भूपपुर में पेट्रोल पंप के समीप वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, इसी दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक 47 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र स्व. कुलदीप चंद निवासी गरली, परागपुर, कांगड़ा को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी
दूसरा मामले में राकेश कुमार पुत्र गोपाल निवासी गांव कुंजा मतरालियों के बयान पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को वह पांवटा साहिब में काम करने के बाद मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे थे, तभी एक सफेद रंग की आल्टो कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह घायल हो गया।
क्या कहते हैं एसपी
जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि दोनों मामलों में दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Una Accident: अंब में सड़क के बीच खड़े ट्रक से टकराई बाइक, कांगड़ा के युवक की मौत; साथी की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: मंडी: जोगेंद्रनगर में 56 साल पुराने उपडाकघर में अचानक तालाबंदी पर भड़के उपभोक्ता, सड़क में धरने पर बैठे |