अर्धकुंभ मेले हरिद्वार रेलवे स्टेशन का होगा सुंदरीकरण। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। मंडल रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि मुरादाबाद डिवीजन का हरिद्वार रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में है। वर्ष भर श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन प्रतिबद्ध है।
आगामी अर्धकुंभ मेले को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने राज्य सरकार के सहयोग से यात्रियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।
करीब 460 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण और कायाकल्प कराएगा। परिसर में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने को सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। जहां यात्रियों को पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।
होली के दृष्टिगत पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी को देखते हुए रेलवे प्रशासन त्योहार स्पेशल ट्रेन चलने पर भी विचार कर रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक स्तर से लगातार ट्रेनों में आरक्षण स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। |
|