कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड को जमीन सौंपे जाने का कार्यक्रम के दौरान प्रशासक गुलाब चंद कटारिया।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि डड्डूमाजरा कॉलोनी में डंपिंग ग्राउंड सबसे बड़ी चुनौती थी। अब यह शहर का सबसे सुंदर एरिया बनेगा। यहां केवल कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (सीबीजी) प्लांट ही नहीं लग रहा। यहां 33 प्रतिशत ग्रीन एरिया भी होगी। जुलाई में सबसे बड़ा पौधरोपण अभियान चलेगा। एक ही दिन ने सब लोगों को बुलाकर वर्षा के बाद यहीं सब पौधारोपण होगा।
कटारिया ने कहा कि चार में से एक बुधवार किसी बस्ती ने आकर बैठूंगा। जनसुनवाई करूंगा। अधिकारी भी साथ में होंगे। इसकी शुरुआत इस बुधवार को डड्डूमाजरा से होगी। यह बात प्रशासक ने बुधवार को डड्डूमाजरा में पहले कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड को जमीन सौंपे जाने का कार्यक्रम के दौरान कही।
इसी दौरान मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि इस प्लांट से वैज्ञानिक तरीके से कचरे का प्रसंस्करण होगा। डड्डूमाजरा के लोगों को स्वच्छता के सम्मान जनक जीवन मिलेगा। कचरे से स्वच्छ ऊर्जा मिलेगा। यह परियोजना बिना किसी खर्च के होगी। निगम को कोई पैसा नहीं खर्च करना होगा। आईओसीएल परियोजना पर 125 करोड़ खर्च करेगी। |
|