गुमटी में घुसा ट्रेलर। (जागरण)
संवाद सूत्र, चौपारण (हजारीबाग)। चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप बुधवार अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया।
सुबह करीब 6 बजे श्री विनायक होटल के पास झारखंड से बिहार की ओर जा रहा एक टेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गुमटी में जा घुसा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चलते टेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।
अनियंत्रित टेलर सीधे होटल के पास बनी गुमटी से जा टकराया। गनीमत रही कि हादसे के समय गुमटी में कोई मौजूद नहीं था और होटल संचालक व आसपास के लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि टेलर की दिशा थोड़ी भी अलग होती तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी। टक्कर के बाद गुमटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि टेलर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। |