प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण कन्नौज। तालग्राम के गांव कुशलपुर्वा में शनिवार को सर्दी से बचाव के लिए घर के अंदर चूल्हे के पास आग ताप रही 65 वर्षीय उर्मिला देवी की साड़ी में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के दौरान रविवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई, जिससे स्वजन में चीख-पुकार मच गई।
उर्मिला देवी घर में अकेली थीं, जबकि उनका बेटा मोर सिंह खेतों में गया था। नाती रुद्र और नातिन खुशबू घर के बाहर खेल रहे थे। सर्दी अधिक होने के कारण उर्मिला देवी ने चूल्हे में आग जलाई थी। अचानक उनकी साड़ी में आग लग गई, जिससे वह 60 प्रतिशत तक झुलस गईं।
चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण वह स्वयं को नहीं बचा सकीं। चीख सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल कन्नौज रेफर किया गया, जहां से उन्हें हैलट कानपुर भेजा गया।
रविवार सुबह 10 बजे कानपुर में उर्मिला देवी ने दम तोड़ दिया। उनके निधन से नातिन खुशबू और नाती रुद्र के पालन-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पहचान छिपाकर युवती को होटल ले गया युवक...आधार कार्ड पर पड़ी नजर तो उड़ गए होश, थाने में जमकर हुआ हंगामा |
|