जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। नगर परिषद का पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज से एसडीएम सुरेश कुमार बतौर प्रशासक कार्यभार संभालेंगे। दूसरी तरफ नगर निकाय के चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। 22 जनवरी को चेयरमैन के पद आरक्षित करने को लेकर पंचकूला में बैठक होगी।
इसी बैठक में धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन के पद को भी आरक्षित किया जाएगा। वहीं निकाय के चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में होने की संभावना है। हालांकि इससे पहले चेयरमैन पद के ड्रा और वोटर लिस्ट का काम होना अभी बाकी है। भले ही सोमवार से नप का कार्यभार प्रशासक संभालेंगे लेकिन इससे किसी तरह के विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे।
बता दें कि दिसंबर 2020 में नगर परिषद के चुनाव हुए थे। लेकिन इस बार तय समय पर चुनाव इसलिए नहीं हो पा रहे, क्योंकि वार्डबंदी का कार्य देरी से हुआ है। जिसकी वजह से चुनाव में तीन से चार माह की देरी हो सकती है। सरकार के आदेश के बाद वार्डबंदी से लेकर वार्डों को आरक्षित करने का कार्य पूरा हो चुका है। अब चेयरमैन पद आरक्षित करने के ड्रा और वोटर लिस्ट का काम होना बाकी है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा उसके बाद चुनाव की घोषणा हो जाएगी।
पिछले दो चुनाव तीन साल की देरी से हुए
दरअसल, 2010 और 2018 के चुनाव तीन साल की देरी से हुए थे। 2013 के चुनाव 2013 और 2018 के चुनाव 2020 में हुए थे। इस दौरान करीब छह साल तक नगर परिषद भंग रही थी। इस छह सालों के दौरान प्रशासकों ने ही शहर की व्यवस्था संभाली थी। अब एक बार फिर से प्रशासक के हाथों में कमान आ गई है। हालांकि इस बार चुनाव में ज्यादा देरी की संभावनाएं कम दिख रही है। अगले दो-तीन माह के अंदर चुनाव होने की संभावना है।
वोटर लिस्ट का चल रहा काम
चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन की तरफ से अब तेजी से विधानसभा की वोटर लिस्ट के हिसाब से नई मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है। जल्द ही इसका ड्राफ्ट प्रकाशन कर आम लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे, ताकि चुनाव से पहले लिस्ट को फाइनल किया जा सके। |
|