प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, उरई। कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी रविवार की सुबह भुआ व एट सेक्शन के बीच अनकपलिंग (दो हिस्सों में बंटना) हो गई। इसके चलते अप ट्रैैक बाधित हो गया। करीब 43 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा।
रविवार की सुबह 8.14 बजे कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी जब धगुवां रेलवे क्रॉसिंग (नंबर 171) से गुजर रही थी, तभी अचानक दो हिस्सों में बंट गई और ट्रेन खड़ी हो गई। लोको पायलट और गार्ड ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम को दी।
इसके साथ ही स्टेशन अधीक्षक भुआ राजीव निरंजन को सूचित किया। गार्ड और सह लोको पायलट की मदद से दो हिस्सों में बटी ट्रेन को कड़ी मशक्कत के बाद 43 मिनट में ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई।
इसके चलते ट्रेन 8:14 बजे से 8:57 बजे लगभग 43 मिनट खड़ी रही। इसके चलते कानपुर से झांसी जाने वाला अप ट्रैक 43 मिनट बाधित रहा। |