ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टकराये वाहन।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रविवार सुबह सवेरे घने कोहरे ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण डासना से दादरी जाने वाले मार्ग पर ग्राम कुड़ियागढ़ी के पास पांच वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे दो लोग घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब तेज गति से चल रहे वाहन एक-दूसरे को समय रहते देख नहीं पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाया।
रविवार सुबह कोहरा बेहद घना था इस वजह से कुछ मीटर आगे तक का दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान ईपीई पर कुड़ियागढ़ी गांव के पास पीछे से आ रहे वाहन आगे चल रही गाड़ियों से टकराते चले गए। हादसे में कुछ वाहनों के आगे और पीछे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही वेव सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि दुर्घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इनमें दिल्ली के रहने वाले किरन और संजू घायल हुए हैं। दोनों को सीएचसी डासना भेजा गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यातायात बाधित न हो इसके लिए पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को पूरी तरह सुचारु किया गया। पुलिस के अनुसार किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की क्लिनिक में डिलीवरी में लापरवाही: महिला की हालत गंभीर, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए आरोप |
|