छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नेशनल पार्क क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान चार महिला समेत छह माओवादी मारे गए हैं। इनमें से चार की पहचान हो चुकी है, जो 20 लाख रुपये के इनामी थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में आठ लाख रुपये का इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य दिलीप बेड़जा और पांच-पांच लाख रुपये के इनामी एरिया कमेटी सदस्य शामिल हैं। साथ ही दो लाख रुपये की इनामी राधा मेट्टा की पहचान भी हुई है।
रुक-रुक कर होती रही फायरिंग
पुलिस अधीक्षक डा. जितेन्द्र यादव ने बताया कि माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार को माओवादियों और पुलिस के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। उसी दिन चार माओवादियों के शव बरामद हुए, जबकि रविवार को दो और माओवादी मारे गए।
मुठभेड़ स्थल से भारी हथियार बरामद
पुलिस का मानना है कि कार्रवाई से नेशनल पार्क एरिया कमेटी का नेतृत्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुठभेड़ स्थल से एके-47, इंसास, कार्बाइन और 303 राइफल समेत छह ग्रेडेड हथियार बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक माओवादियों के समूल सफाए का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ लाख का इनामी माओवादी और तीन साथी ढेर |